UP Board Exam 2023: कड़ी निगरानी में यूपी बोर्ड की 10वीं,12वीं की परीक्षाएं शुरू; Video
UP Board Exam 2023: यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटर की परीक्षाएं गुरुवार 16 फरवरी से शुरू हो गई हैं. माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में बने राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम में लगे 51 कंप्यूटर से पूरे प्रदेश की परीक्षा की ऑनलाइन मॉनिटरिंग की जाएगी. Video
UP Board Exam 2023: यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटर की परीक्षाएं गुरुवार 16 फरवरी से शुरू हो गई हैं. माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में बने राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम में लगे 51 कंप्यूटर से पूरे प्रदेश की परीक्षा की ऑनलाइन मॉनिटरिंग की जाएगी. वहीं संवेदनशील व अतिसंवेदनशील केंद्रों की एसटीएफ, एलआईयू संयुक्त रूप से निगरानी करेगी. साथ ही स्थानीय पुलिस व जिला प्रशासन भी एलर्ट रहेगा. इस बार यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए 58 लाख 85 हजार 745 परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है.
इनमें हाई स्कूल के 31 लाख 16 हजार 487 परीक्षार्थी शामिल हैं जबकि इंटरमीडिएट के 27 लाख 69 हजार 258 परीक्षार्थी शामिल हैं. वहीं एग्जाम के लिए प्रदेश के 75 जिलों में 8753 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. यूपी बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षा 16 फरवरी से शुरू होकर तीन मार्च तक जबकि इंटरमीडिएट की परीक्षा 16 फरवरी से शुरू होकर चार मार्च तक चलेगी. सुबह की शिफ्ट की परीक्षा सुबह 8 से 11 दोपहर की शिफ्ट की परीक्षा 2 बजे से लेकर शाम 5 बजकर 15 मिनट तक होगी. कक्षा 10 वीं का पहला पेपर हिंदी का है. Video