Ramcharitmanas: हर घर पहुंचाएंगे रामचरितमानस, लिया संकल्प; Video

Ramcharitmanas: रामचरितमानस पर विवादित टिप्पणी को लेकर आलोचनाओं से घिरे सपा महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य से संत समाज भी आहत है. संतों-महंतों ने कानपुर सहित पूरे प्रदेश में रामचरित ग्रंथ बांटने का संकल्प लिया है. इसकी शुरुआत कानपुर से सोमवार को की गई. Video

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2023 9:12 PM

Ramcharitmanas: रामचरितमानस पर विवादित टिप्पणी को लेकर आलोचनाओं से घिरे सपा महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य से संत समाज भी आहत है. संतों-महंतों ने कानपुर सहित पूरे प्रदेश में रामचरित ग्रंथ बांटने का संकल्प लिया है. इसकी शुरुआत कानपुर से सोमवार को की गई.अकेले शहर में ही एक हजार परिवारों सहित पांच हजार ग्रंथ बांटने के काम का आगाज हुआ. ट्रैफिक सिपाही के अलावा शहर प्रवास पर रुके नृत्य गोपाल दास को भी प्रति भेंट की गई. परमट मंदिर परिसर से शुरू हुए अभियान के बावत पूर्व विधायक नीरज चतुर्वेदी ने बताया कि एक हजार परिवारों के घरों की कुंडी खटखटा ग्रंथ की प्रति देंगे. ज्योतिषाचार्य केए दुबे पदमेश, महंत अरुण चैतन्य पुरी, श्रीकृष्ण दास, प्रकाश पाल आदि रहे. रामचरितमानस पर विवादित टिप्पणी को लेकर आलोचनाओं से घिरे सपा महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य से संत समाज भी आहत है. संतों-महंतों ने कानपुर सहित पूरे प्रदेश में रामचरित ग्रंथ बांटने का संकल्प लिया है. इसकी शुरुआत कानपुर से सोमवार को की गई. Video

Next Article

Exit mobile version