UP Farmer: यूपी में खेती कर कीर्तिमान हासिल करने वाले सुरेन्द्र पाठक को मिला प्रथम पुरस्कार

UP Farmer: लखनऊ, अक्सर किसानों की शिकायत होती है कि उनकी खेती किसानी घाटे में जा रही हैं. लेकिन संत कबीर नगर के किसान सुरेंद्र पाठक ने तकनीकी खेती कर कीर्तिमान हासिल किया है. सुरेन्द्र स्ट्रॉबेरी, ड्रैगन फ्रूट, टमाटर के साथ अन्य फसलों का रिकार्ड उत्पादन करते है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2023 7:35 PM

UP Farmer: लखनऊ, अक्सर किसानों की शिकायत होती है कि उनकी खेती किसानी घाटे में जा रही हैं. लेकिन संत कबीर नगर के किसान सुरेंद्र पाठक ने तकनीकी खेती कर कीर्तिमान हासिल किया है. सुरेन्द्र पाठक को यूपी राजभवन में आयोजित शाक भाजी प्रदर्शनी में प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया. सुरेन्द्र स्ट्रॉबेरी, ड्रैगन फ्रूट, टमाटर के साथ अन्य फसलों का रिकार्ड उत्पादन करते है.

कृषि के आधुनिकीकरण के लिए वैश्विक स्तर पर कृषि जो अब उद्योग का भी व्यापक रूप ले चुकी है, वैज्ञानिक एवं कृषक समुदाय कृत्रिम बुद्धिमता प्रणाली तकनीक का तेजी से उपयोग कर कृषि आय को बढ़ाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। इस प्रणाली में रिमोटली पायलटेड एयरक्राफ्ट होते हैं, जिसमें एक प्रोपल्शन सिस्टम होता है, जो सैटेलाइट नेविगेशन सिस्टम के साथ या उसके बिना प्रोग्रामेबल कंट्रोलर से जुड़ा होता है तथा स्वचालित फ्लाइट प्लानिंग फीचर्स के माध्यम से अपना कार्य करने में सक्षम होता है, जैसे कि कैमरा स्प्रेइंग सिस्टम आदि, यह प्रणाली मानव रहित हवाई वाहन या कहें तो मानव रहित विमान प्रणाली सिस्टम ही है।

Next Article

Exit mobile version