14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Board Exam 2023: हाई स्कूल के हिंदी का प्रश्नपत्र देख खिले बच्चों के चेहरे; Video

UP Board Exam 2023: आगरा में आज सुबह से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू हो गई सुबह 8:00 से 11:15 की पाली में हाईस्कूल हिंदी का प्रश्न पत्र आया. जिसमें बच्चों के चेहरे खिल गए. यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटर की परीक्षाएं गुरुवार 16 फरवरी से शुरू हो गई हैं. Video

UP Board Exam 2023: आगरा में आज सुबह से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू हो गई सुबह 8:00 से 11:15 की पाली में हाईस्कूल हिंदी का प्रश्न पत्र आया. जिसमें बच्चों के चेहरे खिल गए. यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटर की परीक्षाएं गुरुवार 16 फरवरी से शुरू हो गई हैं. माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में बने राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम में लगे 51 कंप्यूटर से पूरे प्रदेश की परीक्षा की ऑनलाइन मॉनिटरिंग की जाएगी. वहीं संवेदनशील व अतिसंवेदनशील केंद्रों की एसटीएफ, एलआईयू संयुक्त रूप से निगरानी करेगी. साथ ही स्थानीय पुलिस व जिला प्रशासन भी एलर्ट रहेगा. इस बार यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए 58 लाख 85 हजार 745 परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है.

इनमें हाई स्कूल के 31 लाख 16 हजार 487 परीक्षार्थी शामिल हैं जबकि इंटरमीडिएट के 27 लाख 69 हजार 258 परीक्षार्थी शामिल हैं. वहीं एग्जाम के लिए प्रदेश के 75 जिलों में 8753 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. यूपी बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षा 16 फरवरी से शुरू होकर तीन मार्च तक जबकि इंटरमीडिएट की परीक्षा 16 फरवरी से शुरू होकर चार मार्च तक चलेगी. सुबह की शिफ्ट की परीक्षा सुबह 8 से 11 दोपहर की शिफ्ट की परीक्षा 2 बजे से लेकर शाम 5 बजकर 15 मिनट तक होगी. कक्षा 10 वीं का पहला पेपर हिंदी का है. Video

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें