Kanpur Dehat Case: कानपुर देहात जिले के मैथा तहसील क्षेत्र के मड़ौली पंचायत के चालहा गांव में ग्राम समाज की जमीन से कब्जा हटाने पहुंची पुलिस और प्रशासनिक अफसरों की टीम के सामने कब्जेदार की झोपड़ी में संदिग्ध हालत में आग लग जाने से उसमें जलने के कारण मां-बेटी के मौत की दर्दनाक घटना पर सपा सचेतक मनोज पांडे ने आज लखनऊ स्थित पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉफ्रेंस कर प्रदेश की योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा, उन्होंने अपने PC के दौरान योगी सरकार के बुलडोजर नीति को जनता का काल बताया. इस दौरान सपा सचेतक ने प्रदेश के ब्यूरोक्रेसी को आड़े हाथ लिया और कहा कि प्रदेश के अधिकारी मुख्यमंत्री के काबू में नहीं है. वह खुद को संविधान और जनता से ऊपर समझते है.
गौरतलब है कि सोमवार शाम कानपुर देहात जिले के रूरा थाना क्षेत्र के मंडौली गांव में अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान सोमवार को एक अधेड़ उम्र की महिला और उसकी बेटी ने कथित तौर पर अपनी झोपड़ी में खुद को आग लगा ली, जिससे दोनों की मौत हो गई थी. एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को बताया था कि पीड़ितों की पहचान प्रमिला दीक्षित (45) और उनकी बेटी नेहा दीक्षित (20) के रूप में हुई है, जिन्होंने ‘ग्राम समाज’ भूमि पर अतिक्रमण हटाने के लिए गए पुलिस, जिला प्रशासन और राजस्व टीम के सामने यह घातक कदम उठाया. Video