UP Panchayat Adhyaksh Results: सत्ता के सेमीफाइनल में सबसे योग्य साबित हुए CM योगी, टॉप पर BJP, अखिलेश यादव फेल

UP Zila Panchayat Adhyaksh Election 2021 Results: उत्तर प्रदेश में शनिवार को हुए सत्ता के सेमीफाइनल में सीएम योगी ने अपनी योग्यता साबित कर दी है. बीजेपी ने जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में 75 में से 67 सीटों पर जीत हासिल की है. इसके पहले शनिवार को 53 सीटों पर वोटिंग हुई. इसके बाद काउंटिंग के बाद नतीजों का ऐलान कर दिया गया. 53 सीटों में संतकबीरनगर, एटा, बलिया, बागपत, आजमगढ़, जौनपुर और प्रतापगढ़ को छोड़कर सारी पर बीजेपी कैंडिडेट ने जीत हासिल की.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2021 8:37 PM

UP Zila Panchayat Adhyaksh Results 2021: UP में CM Yogi पास, Akhilesh Yadav फेल | Prabhat Khabar

UP Zila Panchayat Adhyaksh Election 2021 Results: उत्तर प्रदेश में शनिवार को हुए सत्ता के सेमीफाइनल में सीएम योगी ने अपनी योग्यता साबित कर दी है. बीजेपी ने जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में 75 में से 67 सीटों पर जीत हासिल की है. इसके पहले शनिवार को 53 सीटों पर वोटिंग हुई. इसके बाद काउंटिंग के बाद नतीजों का ऐलान कर दिया गया. 53 सीटों में संतकबीरनगर, एटा, बलिया, बागपत, आजमगढ़, जौनपुर और प्रतापगढ़ को छोड़कर सारी पर बीजेपी कैंडिडेट ने जीत हासिल की. 75 सीटों में से 22 पर पहले ही निर्विरोध पंचायत अध्यक्ष का चयन हुआ था. इसमें बीजेपी को 21 और सपा को एक सीट मिली थी.

Next Article

Exit mobile version