गिरिडीह में दो बाइक की टक्कर में घायल एक व्यक्ति की मौत के बाद लोगों ने सड़क पर हंगामा कर दिया. टुंडी रोड को जाम कर दिया. मृतक का नाम सदानंद राम बताया गया है. बताया गया है कि रांची में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. दरअसल, 30 जुलाई की शाम को करीब साढ़े छह बजे शहरी क्षेत्र के बजरंग चौक के पास दो बाइक की टक्कर हो गयी. इसमें नगर थाना के धोबिया गली निवासी सदानंद राम गंभीर रूप से घायल हो गये. प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने रांची रेफर कर दिया. रांची में इलाज के दौरान शुक्रवार (4 अगस्त) को सदानंद राम की की मौत हो गयी. जैसे ही सदानंद की मौत की खबर मिली, आसपास के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. आक्रोशित लोगों ने शव के साथ गिरिडीह-धनबाद रोड को जाम कर दिया. दोषी बाइक चालक के खिलाफ कार्रवाई और मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग की.
Advertisement
VIDEO: गिरिडीह में दो बाइक की टक्कर में गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति की मौत के बाद हंगामा
झारखंड के गिरिडीह जिले में सड़क दुर्घटना में घायल सदानंद राम की मौत के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. उन्होंने टुंडी रोड को जाम कर दिया. मृतक के परिजनों को मुआवजा देने और दोषी बाइक चालक को सजा दिलाने की मांग की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement