Video: दिल्ली में पानी की किल्लत पर घमाशान, BJP ने AAP की सरकार को घेरा
बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा है कि यह कोई प्राकृतिक समस्या नहीं है, इसे आम आदमी पार्टी ने पैदा किया है. दिल्ली में पर्याप्त पानी है और हरियाणा सहमति से ज्यादा पानी छोड़ रहा है. केवल 10 सालों में AAP ने दिल्ली जल बोर्ड को 2013 में 600 करोड़ रुपये के लाभ से 2024 में 73000 करोड़ रुपये के घाटे में पहुंचा दिया है.
दिल्ली में भीषण गर्मी और घोर जल संकट लोगों के लिए आफत बनी हुई है. पूरे दिल्ली में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है. पानी की किल्लत को लेकर आम आदमी पार्टी सरकार पर बीजेपी, कांग्रेस समेत अन्य दल लगातार हमला कर रहे हैं. इसी कड़ी में बीजेपी ने रविवार को पूरे दिल्ली में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. गौरतलब है कि दिल्ली में पानी की किल्लत को लेकर बीजेपी आम आदमी पार्टी को दिल्ली के 14 जगहों पर घेरा.
इसी कड़ी में पश्चिमी दिल्ली से भाजपा सांसद कमलजीत सहरावत और अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय राजधानी में पानी की कमी के मुद्दे पर दिल्ली सरकार के खिलाफ नजफगढ़ में विरोध प्रदर्शन किया. बीजेपी नेता और कार्यकर्ता हाथों में मटका लिए प्रदर्शन करते नजर आये. प्रदर्शन के दौरान बीजेपी नेता और कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल हाय-हाय के नारे लगाये. बीजेपी ने केजरीवाल पानी दो के नारे वाली तख्तियां भी लहराई. दिल्ली में पानी की कमी को लेकर बीजेपी ने आम आदमी पार्टी सरकार पर हल्ला बोल कर दिया है.
बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा है कि यह कोई प्राकृतिक समस्या नहीं है, इसे आम आदमी पार्टी ने पैदा किया है. दिल्ली में पर्याप्त पानी है और हरियाणा सहमति से ज्यादा पानी छोड़ रहा है. केवल 10 सालों में AAP ने दिल्ली जल बोर्ड को 2013 में 600 करोड़ रुपये के लाभ से 2024 में 73000 करोड़ रुपये के घाटे में पहुंचा दिया है. दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने दिल्ली वाटर क्राइसिस पर कहा कि अगर दिल्ली में पानी की कमी के लिए कोई जिम्मेदार है, तो वह सीएम अरविंद केजरीवाल और AAP सरकार है. दिल्ली में पानी की कमी प्राकृतिक नहीं है. दिल्ली के पास अपेक्षित पानी का भंडार है और हरियाणा भी पानी दे रहा है. तय सीमा से अधिक मात्रा में पानी. पानी की चोरी और बर्बादी दिल्ली में पानी की कमी का मूल कारण है.