अमेरिका की फेडरल रिजर्व ने बढ़ायी ब्याज दर, क्या होगा भारत में असर, जानिये एक्सपर्ट की राय

फेडरल रिजर्व के झटके से अमेरिकी बाजार समेत दुनिया के अन्य देशों के बाजार में भी भारी गिरावट देखने को मिली. भारतीय शेयर बाजार में भी गिरावट देखने को मिला. सेंसेक्स 337 अंक और निफ्टी 88 अंक फिसला.

By Pritish Sahay | September 22, 2022 8:43 PM

फेडरल रिजर्व ने बढ़ायी ब्याज दर, भारत में भी कर्ज महंगा होने के आसार

अमेरिका का केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने बेतहाशा महंगाई पर कंट्रोल करने के लिए ब्याज दर 0.75 फीसदी बढ़ाने की घोषणा कर दी है. यह लगातार तीसरी बार है जब फेडरल रिजर्व इजाफा कर रहा है. इससे पहले अमेरिकी फेडरल बैंक ने 27 जुलाई को ब्याज दरें बढ़ाई थी. अमेरिकी केंद्रीय बैंक का अनुमान है कि वह ब्याज दरों को साल 2023 तक 4.6 फीसदी तक ले जा सकता है. वहीं, फेडरल रिजर्व के झटके से अमेरिकी बाजार समेत दुनिया के अन्य देशों के बाजार में भी भारी गिरावट देखने को मिली. भारतीय शेयर बाजार में भी गिरावट देखने को मिला. सेंसेक्स 337 अंक और निफ्टी 88 अंक फिसला.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version