दक्षिण-चीन सागर में अमेरिका ने उतारा परमाणु युद्धपोत, घिरा चीन
अमेरिका ने अपने 2 युद्धपोत यूएसएस रोनाल्ड रीगन और यूएसएस निमित्ज को दक्षिण चीन सागर में तैनात किया है.
अमेरिका ने परमाणु शक्ति से लैस अपने दो एयरक्राफ्ट करियर साउथ चाइना सी में उतार दिये हैं. बता दूं कि साउथ चाइना सी में चीन बीते कई वर्षों से अपना दबदबा बढ़ाने की कोशिशों में लगा है.अमेरिका ने अपने 2 युद्धपोत यूएसएस रोनाल्ड रीगन और यूएसएस निमित्ज को दक्षिण चीन सागर में तैनात किया है. ये दोनों एयरक्राफ्ट करियर परमाणु शक्ति से लैस हैं और दुनिया के कुछ विशालकाय जहाजों में गिने जाते हैं.