समुद्र में छिपी पनडुब्बी का भी कर देगा खात्मा, ऐसी है इंडियन नेवी में शामिल होने जा रहे MH-60 हेलिकॉप्टर की ताकत
भारत अपनी नौसेना को और ज्यादा मजबूत कर रहा है. इसके लिए भारतीय नौसेना ने अमेरिका से एमएच-60 रोमियो मल्टी रोल हेलिकॉप्टर खरीदा है. फिलहाल भारत अमेरिका से 24 मल्टी रोल हेलिकॉप्टरों का आर्डर दिया है.
भारत अपनी नौसेना को और ज्यादा मजबूत कर रहा है. इसके लिए भारतीय नौसेना ने अमेरिका से एमएच-60 रोमियो मल्टी रोल हेलिकॉप्टर खरीदा है. फिलहाल भारत अमेरिका से 24 मल्टी रोल हेलिकॉप्टरों का आर्डर दिया है. अमेरिकी कंपनी लॉकहीड मार्टिन ने इस हेलिकॉप्टर की पहली तस्वीर साझा की है.एमएच-60 हेलिकॉप्टर इस वक्त का सबसे एडवांस हेलिकॉप्टर है. चौथी जेनरेशन का हेलिकॉप्टर फिलहाल अमेरिकी नौसेना द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा है. इसकी एडवांस टेक्नोलॉजी इस हेलिकॉप्टर को काफी मारक बनाती है. इस हेलिकॉप्टर से समुद्र के अंदर छिपी पनडुब्बी को निशाना बनाया जा सकता है.
Posted By- Suraj Thakur