Loading election data...

भारतीय नौसेना में अमेरिका का ‘योद्धा’, MH-60R हेलीकॉप्टर से पाकिस्तान से लेकर चीन तक में भी टेंशन

Sikorsky MH 60R Multirole Helicopters: भारतीय नौसेना को अमेरिका से दो मल्टी रोल हेलीकॉप्टर्स एमएच-60आर मिल गए हैं. भारतीय नौसेना लॉकहीड मार्टिन से निर्मित 24 हेलीकॉप्टर खरीद रही है. भारत ने फरवरी 2020 में हेलीकॉप्टर खरीद को मंजूरी दी थी. इन हेलीकॉप्टर की अनुमानित कीमत 2.4 अरब डॉलर है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2021 8:23 PM

USA से Indian Navy को मिले दो MH 60R Multirole Helicopters, इन कारणों से है खतरनाक | Prabhat Khabar

Sikorsky MH 60R Multirole Helicopters: भारतीय नौसेना को अमेरिका से दो मल्टी रोल हेलीकॉप्टर्स एमएच-60आर मिल गए हैं. भारतीय नौसेना लॉकहीड मार्टिन से निर्मित 24 हेलीकॉप्टर खरीद रही है. भारत ने फरवरी 2020 में हेलीकॉप्टर खरीद को मंजूरी दी थी. इन हेलीकॉप्टर की अनुमानित कीमत 2.4 अरब डॉलर है. MH-60R हेलीकॉप्टर की अधिकतम स्पीड और क्रूज स्पीड 267 किमी/घंटा और 168 किमी/घंटा है. इसकी रेंज 834 किमी है. हेलीकॉप्टर का वजन करीब 6,895 किग्रा है. इसका अधिकतम वजन 10,659 किग्रा है. इस हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल अमेरिका के अलावा ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण कोरिया, डेनमार्क, सऊदी अरब भी करते हैं. यह हेलीकॉप्टर हर मौसम में काम कर सकता है. इसे उड़ाने वाला भारतीय चालक दल अमेरिका में ट्रेनिंग ले रहा है.

Next Article

Exit mobile version