उत्तराखंड : जंगलों में आग से 71 हेक्टेयर भूमि को नुकसान, खतरे में हजारों जीव-जंतु

देश लॉकडाउन के बीच कोरोना संकट से जूझ रहा है. दूसरी तरफ लगातार देश के विभिन्न हिस्सों से तबाही से जुड़ी खबरें सामने आ रही हैं. कुछ दिनों पहले चक्रवाती तूफान अम्फान ने पश्चिम बंगाल के साथ ही ओडिशा में तबाही मचायी. अब उत्तराखंड के जंगलों में लगी आग ने नयी मुसीबत खड़ी कर दी है. सोशल मीडिया पर आग की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रही हैं. लोग आग की तुलना अमेजन और ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग से कर रहे हैं. ऐसे भी दावे किए जा रहे हैं कि आग से प्रदूषण का स्तर बढ़ेगा. हालांकि, सरकार ने कहा है कि आग की घटनाएं पिछले सालों की तुलना में कम है.

By Abhishek Kumar | May 27, 2020 5:12 PM

Uttarakhand Forest Fires : आग से 71 हेक्टेयर भूमि राख, खतरे में हजारों जीव-जंतु | Prabhat Khabar
देश लॉकडाउन के बीच कोरोना संकट से जूझ रहा है. दूसरी तरफ लगातार विभिन्न हिस्सों से तबाही से जुड़ी खबरें सामने आ रही हैं. कुछ दिनों पहले चक्रवाती तूफान अम्फान ने पश्चिम बंगाल, ओडिशा में तबाही मचायी. अब उत्तराखंड के जंगलों में लगी आग ने नयी मुसीबत खड़ी कर दी है. सोशल मीडिया पर आग की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं. लोग आग की तुलना अमेजन और ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग से कर रहे हैं. जबकि, सरकार ने कहा है कि आग की घटनाएं पिछले सालों की तुलना में कम है. 

Next Article

Exit mobile version