खोली गई 1962 से बंद गर्तांग गली, 10,500 फीट की ऊंचाई पर एक चट्टान काटकर बनाया गया था रास्ता
इस बंद गली को एक बार फिर से पर्यटकों के लिए खोला गया है. यह ऐतिहासिक गली साल 1962 के बाद से बंद थी. इसे ठीक करके फिर से पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है. अब तक 500 से ज्यादा पर्यटक गर्तांग गली देखने पहुंच चुके हैं.
Uttarkashi Gartang Gali: उत्तरकाशी (Uttarkashi) के जाड गंगा घाटी (Jaad Gangh Ghati) में मौजूद दुनिया के सबसे खतरनाक और ऐतिहासिक गर्तांग गली को फिर से खोल दिया गया है. अब, यहां पर्यटक आ रहे हैं. यह गली भारत-तिब्बत (India-Tibet Business) व्यापार की गवाह है. इस बंद गली को एक बार फिर से पर्यटकों के लिए खोला गया है. यह ऐतिहासिक गली साल 1962 के बाद से बंद थी. इसे ठीक करके फिर से पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है. अब तक 500 से ज्यादा पर्यटक गर्तांग गली देखने पहुंच चुके हैं.