VIDEO: 12 दिनों की जद्दोजहद के बाद बाहर निकलेंगे ‘सुरंगवीर’

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में निर्माणाधीन सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन आखिरी चरण में है. बता दें कि 12 दिनों से उन्हें यहां से रेस्क्यू करने का काम जारी है.

By Aditya kumar | April 18, 2024 11:02 PM

12 दिनों की जद्दोजहद के बाद बाहर निकलेंगे 'सुरंगवीर' #uttarkashitunnelcollapse #uttarkashirescue

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में निर्माणाधीन सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन आखिरी चरण में है. बता दें कि 12 दिनों से उन्हें यहां से रेस्क्यू करने का काम जारी है. अब जब यह ऑपरेशन अंतिम चरण पर है तो जानकारी यह सामने आ रही है कि ड्रिलिंग मशीन में कुछ खराबी आ गई. जिसे ठीक कराने के लिए दिल्ली से विशेषज्ञों की टीम को बुलाया गया और उन्हें ठीक कर लिया गया है. बता दें कि मजदूरों के बाहर आने के बाद उन्हें फौरन अस्पताल पहुंचाने के लिए सुरंग के बाहर करीब 30 एम्बुलेंस को तैयार रखा गया है और डॉक्टरों की टीम को तैनात कर दिया गया है. बुधवार को मलबे के बीच से स्टील पाइप की ड्रिलिंग में उस समय बाधा आई जब लोहे की कुछ छड़ें ऑगर मशीन के रास्ते में आ गईं थी.

Next Article

Exit mobile version