18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Uunchai Trailer: एक दोस्ती ऐसी भी! समुद्र तल से 17000 फीट पर फिल्माई गयी फिल्म का ट्रेलर कर देगा निशब्द

ट्रेलर से पता चलता है कि अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, बोमन ईरानी और डैनी डेंगज़ोम्पा लंबे समय से दोस्त हैं. डैनी और उनके दोस्त बर्थडे सेलीब्रेट करते हैं और सभी जमकर डांस करते हैं. ये उनकी जिंदगी का सबसे खूबसूरत पल है लेकिन डैनी की मौत ने सब कुछ बदल दिया.

राजश्री प्रोडक्शंस की महत्वाकांक्षी फिल्म ‘ऊंचाई’ का ट्रेलर आज लॉन्च कर दिया. पोस्टर के बाद ‘ऊंचाई’ के ट्रेलर को भी दर्शक भरपूर प्यार दे रहे हैं. फिल्म का ट्रेलर हमें दिल्ली से नेपाल के हिमालय तक के रोड ट्रिप पर ले जाता है. ट्रेलर से पता चलता है कि अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, बोमन ईरानी और डैनी डेंगज़ोम्पा लंबे समय से दोस्त हैं. डैनी और उनके दोस्त बर्थडे सेलीब्रेट करते हैं और सभी जमकर डांस करते हैं. ये उनकी जिंदगी का सबसे खूबसूरत पल है लेकिन डैनी की मौत ने सब कुछ बदल दिया. डैनी माउंट एवरेस्ट के बेस कैंप में जाना चाहते थे! डैनी अपने बचपन के दोस्तों के साथ फिर से जीवन जीना चाहते थे! उनके दोस्त इस इच्छा को कैसे पूरा करते हैं यही फ़िल्म ‘ऊंचाई’ की कहानी है. अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर और बोमन ईरानी उसकी याद में ट्रेकिंग करने का फैसला करते हैं.

ट्रेलर में बताया गया है कि 65 साल से अधिक उम्र के पुरुषों के लिए इस चुनौतीपूर्ण ट्रेक को करना कितना मुश्किल होगा. परिणीति चोपड़ा ट्रेक की गाइड हैं और वह ट्रेक की मुश्किलों को समझाती नजर आ रही हैं. नीना गुप्ता ने बोमन ईरानी की पत्नी की भूमिका निभाई है जबकि सारिका की भूमिका एक रहस्य है. बिग बी की आवाज में भूपेन का पसंदीदा गाना जो राजश्री प्रोडक्शन का एक क्लासिक गाना है- ये जीवन है- एक अलग एहसास देता है. समुद्र तल से 17000 फीट से अधिक की ऊंचाई पर फिल्माई गई इस फिल्म में बॉलीवुड के महानतम अभिनेता अपने अभिनय से फिल्म को नई ऊंचाइयों पर ले जाते हुए नजर आएंगे. ‘ऊंचाई’ 11.11.22 को आपके नजदीकी सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें