Video : झारखंड को वंदे भारत की सौगात, मात्र 4 घंटे में जा पायेंगे रांची से पटना
स ट्रेन के शुरू होने से झारखंड से बिहार जाने वाले और बिहार से झारखंड आने वाले लोगों को काफी फायदा होगा.
झारखंड को जल्द ही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिलने वाली है. यह ट्रेन राजधानी रांची से बिहार की राजधानी पटना के लिए चलेगी. अपने ही देश में बनी इस अत्याधुनिक सेमी हाई स्पीड ट्रेन से यात्री महज 4 घंटे में पटना पहुंच जायेंगे. इस ट्रेन के शुरू होने से झारखंड से बिहार जाने वाले और बिहार से झारखंड आने वाले लोगों को काफी फायदा होगा. खासकर उन लोगों को जो अभी हवाई जहाज से यात्रा कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि रांची से पटना के लिए एक वंदे भारत एक्सप्रेस चलेगी, जिसकी शुरुआत अप्रैल के महीने में हो जायेगी. रांची और पटना के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express) सिर्फ 4 घंटे में यह दूरी तय कर लेगी.
अभी जनशताब्दी एक्सप्रेस सबसे कम समय में अपनी यात्रा पूरी करती है. वंदे भारत ट्रेन उससे करीब आधे समय में रांची से पटना पहुंचा देगी. उल्लेखनीय है कि रेल मंत्रालय लंबी दूरी के लिए भी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने पर विचार कर रही है. रेलवे ने 400 किलोमीटर से अधिक की दूरी वाले रूट पर स्लीपर वंदे एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. रांची-पटना और रांची-हावड़ा समेत कई रूट पर इसके लिए सर्वे कराया गया है. खबर है कि अप्रैल में रांची से पटना के बीच वंदे भारत दौड़ने लगेगी, जबकि वंदे भारत में बैठकर रांची से हावड़ा जाने के लिए कुछ दिन इंतजार करना पड़ सकता है.
इस साल देश में 75 वंदे भारत ट्रेनें चलाने की सरकार की योजना है. झारखंड के हिस्से में तीन ट्रेनें आने की संभावना है. चर्चा है कि शताब्दी एक्सप्रेस को रिप्लेस करके रांची से हावड़ा के बीच वंदे भारत ट्रेन को चलाया जायेगा. वाराणसी और हावड़ा के बीच भी एक वंदे भारत ट्रेन चलाने का ऐलान हो चुका है. झारखंड के लिए अच्छी खबर यह है कि राज्य के करीब 5 दर्जन रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प किया जायेगा.