Agra News: हवा की रफ्तार को चीरते हुए निकली वंदे भारत ट्रेन, आगरा कैंट से किया जा रहा तीसरा ट्रायल रन
Agra News : देश की सबसे तेज दौड़ने वाली वंदे भारत ट्रेन का तीसरा ट्रायल आगरा कैंट से दिल्ली निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के बीच में हो रहा है. आगरा के कैंट स्टेशन से करीब 3:00 बजे ट्रेन का ट्रायल रन शुरू होगा. इससे पहले इसके 2 ट्रायल रन किए जा चुके हैं.
Agra News : देश की सबसे तेज दौड़ने वाली वंदे भारत ट्रेन का तीसरा ट्रायल आगरा कैंट से दिल्ली निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के बीच में हो रहा है. आगरा के कैंट स्टेशन से करीब 3:00 बजे ट्रेन का ट्रायल रन शुरू होगा. इससे पहले इसके 2 ट्रायल रन किए जा चुके हैं. जिसके लिए वंदे भारत का रैक आगरा कैंट स्टेशन पर देर रात को पहुंच गया था. रेलवे प्रशासन की तरफ से पूरी तैयारियां कर ली गई है और 160 किलोमीटर की रफ्तार से दौड़ने के लिए वंदे भारत ट्रेन पूरी तरह से तैयार है. भारत की सबसे तेज चलने वाली ट्रेन वंदे भारत को आगरा भोपाल के बीच चलाने की तैयारी है और बताया जा रहा है कि यह संचालन अप्रैल महीने में शुरू किया जाना है. इसके लिए दो बार ट्रेन का ट्रायल रन किया जा चुका है. वहीं आज करीब 3:00 बजे आगरा कैंट स्टेशन से वंदे भारत ट्रेन का तीसरा ट्रायल होना है. जोकि कैंट स्टेशन से दिल्ली के निजामुद्दीन स्टेशन तक जाएगी. वंदे भारत ट्रेन के ट्रायल रन के लिए रेलवे प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली हैं. सोमवार देर रात को वंदे भारत ट्रेन का रैक आगरा कैंट स्टेशन पहुंच गया था. आगरा रेल मंडल पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि दोपहर 3:00 वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल रन आगरा कैंट स्टेशन से किया जाएगा. आगरा दिल्ली ट्रैक 160 किलोमीटर से चलने वाली वंदे भारत ट्रेन के लिए काफी सही है. ऐसे में यहां पर ट्रायल कर ट्रेन की फिजिविलिटी जांची जाएगी. वंदे भारत ट्रेन आगरा से निजामुद्दीन स्टेशन पर करीब पूरे 2 घंटे का समय देखकर पहुंचेगी और निजामुद्दीन स्टेशन से शाम 7:00 बजे आगरा वापस लौटेगी. इसके लिए सभी तैयारियों को चाक चौबंद कर लिया गया है.