Vastu Dosh: आपके बच्चे बार-बार पड़ते हैं बीमार, कहीं आपके घर में वास्तु दोष तो नहीं
Vastu Dosh: अगर बच्चा बार-बार बीमार पड़ता है तो इसके लिए घर का वास्तु दोष भी जिम्मेदार हो सकता है, तो चलिए आज इस लेख में आपको कुछ ऐसे वास्तु दोषों के बारे में बता रहे हैं, जो आपके बच्चे के स्वास्थ्य पर बुरा असर डाल सकते हैं-
Vastu Dosh: बच्चे किसी भी माता-पिता की जान होते हैं. अगर उन्हें हल्का सा भी बुखार आ जाए तो माता-पिता परेशान हो जाते है. आमतौर पर देखा जाता है कि जब बच्चा बीमार पड़ता है तो माता-पिता उसे डॉक्टर के पास ले जाते हैं और बार-बार दवाइयां दिलवाते हैं. ऐसे में बच्चा ठीक तो हो जाता है, लेकिन कुछ दिनों बाद वह फिर से बीमार पड़ने लगता है. अगर बच्चे के साथ बार-बार ऐसा होता है तो माता-पिता समझ नहीं पाते कि ऐसा क्यों हो रहा है.