Vastu Tips for Child: वास्तु के अनुसार रखें बच्चों के कपड़े, न करें ऐसी गलती

Vastu Tips for Child: अगर आप नवजात शिशु के कपड़ों को रखते समय वास्तु के कुछ नियमों का ध्यान रखते हैं तो इससे शिशु पर इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ता है.

By Bimla Kumari | June 19, 2024 4:50 PM

Vastu Tips for Child: जब घर में एक नन्हें शिशु की किलकारी गूंजती है तो पूरा घर खुशियों से भर जाता है. घर का हर सदस्य उस शिशु की देखभाल में लग जाता है. नवजात शिशु की हर छोटी से छोटी जरूरत का ख्याल रखा जाता है. अमूमन उसके कपड़ों से लेकर हर सामान के लिए एक अलग जगह बनाई जाती है, ताकि उसके सामान को संभालकर रखा जा सके. लेकिन क्या आपको पता है कि नवजात शिशु के कपड़े रखने का भी एक सही तरीका होता है. अगर आप नवजात शिशु के कपड़ों को रखते समय वास्तु के कुछ नियमों का ध्यान रखते हैं तो इससे शिशु पर इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ता है.

अमूमन घर में शिशु के कपड़ों को क्लीन करके तो रखा ही जाता है, ताकि बच्चे को किसी तरह का इंफेक्शन ना हो. हालांकि, आपके लिए बस इतना ही ख्याल रखना काफी नहीं है. तो चलिए आज इस वीडियो के जरिए आपको कुछ ऐसे छोटे-छोटे वास्तु टिप्स के बारे में बता रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version