Vat Savitri Puja 2021: अखंड सौभाग्य का प्रतीक वट सावित्री व्रत, जब एक पत्नी की जिद्द के आगे झुके यमराज, यहां देखिए कथा
Vat Savitri Puja 2021: हर साल की तरह इस साल भी ज्येष्ठ माह की अमावस्या तिथि अर्थात 10 जून 2021, दिन गुरुवार को वट सावित्री व्रत रखा जा रहा है. इस दिन सुहागिन अपने पति की लंबी उम्र और अखंड सौभाग्य की कामना करेंगी. व्रत त्योहार मनाने के पीछे कई बार उन गुणों से लोगों को परिचित कराना होता है जो पूजनीय होते हैं. पूजा उनके गुणों की होती है, जो जीवन के कठिन मार्ग में भी फूलों सी कोमलता का एहसास कराते हैं. वट सावित्रि पूजा की कथा भी कई सीख देती है.
Vat Savitri Puja 2021: हर साल की तरह इस साल भी ज्येष्ठ माह की अमावस्या तिथि अर्थात 10 जून 2021, दिन गुरुवार को वट सावित्री व्रत रखा जा रहा है. इस दिन सुहागिन अपने पति की लंबी उम्र और अखंड सौभाग्य की कामना करेंगी. व्रत त्योहार मनाने के पीछे कई बार उन गुणों से लोगों को परिचित कराना होता है जो पूजनीय होते हैं. पूजा उनके गुणों की होती है, जो जीवन के कठिन मार्ग में भी फूलों सी कोमलता का एहसास कराते हैं. वट सावित्रि पूजा की कथा भी कई सीख देती है. देखिए कैसे सावित्री के साहस, धैर्य और बुद्धिमानी ने मौत के देवता यमराज को भी पराजित कर दिया था.