Video: दिग्गज निर्देशक श्याम बेनेगल का निधन, 90 साल की उम्र में ली अंतिम सांस, देखें वीडियो

Video: जाने माने फिल्म निर्देशक श्याम बेनेगल का आज यानी सोमवार को निधन हो गया है. उन्होंने 90 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. फिल्मी जगत में बतौर निदेशक उनका बड़ा नाम था. उनके उत्कृष्ट काम के लिए उन्हें कई पुरस्कारों से भी जवाजा गया था. श्याम बेनेगल पद्म श्री और पद्म भूषण से भी सम्मानित हो चुके थे.

By Pritish Sahay | December 23, 2024 10:38 PM
नहीं रहे दिग्गज निर्देशक श्याम बेनेगल, 90 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

Video: मशहूर निर्देशक श्याम बेनेगल का सोमवार को निधन हो गया. 90 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली. वो लंबे समय से किडनी संबंधित बीमारियों से जूझ रहे थे. सोमवार की शाम करीब साढ़े 6 बजे उन्होंने हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह दिया. उनकी बेटी पिया बेनीगल ने इस बात की पुष्टि की. श्याम बेनेगल की गिनती बड़े निदेशकों में होती थी. उनकी कामों के लिए भारत सरकार ने साल 1976 में पद्म श्री और साल 1991 में पद्म भूषण से सम्मानित किया था. दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. 2013 में एएनआर राष्ट्रीय पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था. इसके अलावा वो राज्यसभा के भी सांसद रह चुके थे. प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक, पटकथा लेखक श्याम बेनेगल को 8 बार नेशनल फिल्म अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था.

Next Article

Exit mobile version