VIDEO: दिवाली में खुद के साथ दूसरों की सेफ्टी का भी रखें ख्याल, फॉलो करें ये सुझाव

Diwali 2023 : दिवाली यानी खुशियों की उमंग के बीच आतिशबाजी और बम पटाखों का धूम धमाका. हर ओर जलते दीपक और उसकी जगमगाती रोशनी. सजे हुए लोग और सजे हुए घर, सबकी शोभा मन को मोहती है. ऐसे में खुशियां मनाएं लेकिन अपनी और दूसरों की सेफ्टी का ख्याल रखते हुए.

By Meenakshi Rai | April 25, 2024 12:11 PM

Diwali Care Tips: 12 नवंबर को दिवाली का त्योहार है. सबने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है. अपनी पसंद के पटाखों से लेकर मिठाइयों की खरीदारी जोरों पर है. पटाखे छोड़ने हैं और दीप जलाने हैं लेकिन खुशियों को दोगुना करना है तो यह ध्यान जरूर रखें कि इंसानों के साथ जानवर की सुरक्षा भी सुनिश्चित हो. दिवाली, रोशनी का त्योहार, साल का वह समय है जब घरों, कार्यालयों और समुदायों में उल्लास का माहौल रहता है. रोशनी, रंगोली, फुलझड़ियां, स्वादिष्ट खाने और पारिवारिक संबंधों से जुड़ा यह त्योहार एक ऐसा समय भी है जब आपके परिवार के सदस्यों और आपके घर की सुरक्षा चिंता का विषय हो सकती है. आपको यह सुनिश्चित करना चाहिए कि हर कोई पूरे मन से और सुरक्षित रूप से त्योहार का आनंद उठाए.

Also Read: Diwali Simple Rangoli Design: बनाएं सिम्पल और सुंदर रंगोली, माता लक्ष्मी का करिए स्वागत

Next Article

Exit mobile version