Loading election data...

क्या फ्लोर टेस्ट पास कर पायेगी चंपाई सरकार?

कल यानी 5 जनवरी को झारखंड के सीएम चपांई सोरेन को विशेष सत्र में फ्लोर टेस्ट देना होगा. हालांकि, इसकी तैयारियां पूरी हो चुकी है. पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को भी न्यायालय ये इस फ्लोर टेस्ट में शामिल होने की अनुमति मिली है.

By Pritish Sahay | February 4, 2024 10:21 PM

क्या फ्लोर टेस्ट पास कर पायेगी चंपाई सरकार ? #champaisoren #jharkhandnews #jharkhandpolitics

कल यानी 5 जनवरी को झारखंड के सीएम चपांई सोरेन को विशेष सत्र में फ्लोर टेस्ट देना होगा. हालांकि, इसकी तैयारियां पूरी हो चुकी है. पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को भी न्यायालय ये इस फ्लोर टेस्ट में शामिल होने की अनुमति मिली है. वहीं, 37 विधायकों को हैदराबाद से वापस रांची लाया जा रहा है. ये रात भर सर्किट हाउस में रूकेंगे और सुबह उसी बस से विधानसभा के लिए रवाना हो जायेंगे. बता दें, इंडिया गठबंधन के पास कुल 80 में से 48 विधायकों क का समथर्न है. इसमें जेएमएम से 29 और कांग्रेस से 17 विधायक हैं. आरजेडी-सीपीएम के पास एक-एक सीटें हैं. हालांकि चंपाई सोरेन ने राज्यपाल को विधायकों के समर्थन का जो पत्र सौंपा है, उस पर 43 विधायकों के ही हस्ताक्षर हैं.

Exit mobile version