Video: नाइट लैंडिंग के लिए कानपुर एयरपोर्ट तैयार, अंधेरे और कोहरे में भी उतरेंगे विमान, होगी ये खूबियां

Video: कानपुर एयरपोर्ट के नए टर्मिनल के 2800 मीटर के रनवे पर 1 किमी तक एप्रोच लाइट लगाई जाएगी. अभी फिलहाल 300 मीटर तक एप्रोच लाइट लगीं हुई है. एप्रोच लाइट लग जाने से रात और कोहरे में भी एयरपोर्ट पर फ्लाइट की लैंडिंग हो सकेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2023 4:37 PM

चकेरी Airport के New Terminal का उद्धघाटन 26 May को,Runway पर एक किमी तक लगेंगी एप्रोच लाइटें ।

कानपुर के चकेरीएयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्धघाटन 26 मई को होगा.26 मई से यहा पर दिन और रात दोनो समय विमान उड़ान भरेंगे. वहीं एयरपोर्ट के नए टर्मिनल के 2800 मीटर के रनवे पर 1 किमी तक एप्रोच लाइट लगाई जाएगी. अभी फिलहाल 300 मीटर तक एप्रोच लाइट लगीं हुई है.एप्रोच लाइट लग जाने से रात और कोहरे में भी एयरपोर्ट पर फ्लाइट की लैंडिंग हो सकेगी. भविष्य में एयरपोर्ट पर फ्लाइट की संख्या बढ़ती देखकर एयरफोर्स 1 किमी तक इन लाइटों को लगाएगा.इसके लिए जिला प्रशासन से वायु सेना ने जमीन मांगी हुई है.

Exit mobile version