Dhanteras 2023 : धनतेरस की रौनक से हर गांव – शहर गुलजार है. दुकानें सज गई हैंं. मार्केट में प्रोडक्ट्स की भरमार है जिसपर कई सारे आकर्षक ऑफर भी ग्राहकों को लुभा रहे है. बर्तनों की दुकान में भी अच्छी खासी भीड़ देखी जा सकती है किंतु ज्योतिषशास्त्र के अनुसार धनतेरस की खरीदारी में कुछ बातों का ख्याल करना चाहिए. ज्योतिषाशास्त्री स्वामी दिव्यानंद के अनुसार यह याद रखना चाहिए कि लोहे, स्टील, अल्युमिनियम की वस्तुओं को खरीदना बिल्कुल शुभ नहीं है. धनतेरस के दिन सोने, पीतल, कांसा तांबा जैसी धातुओं के बर्तन, मूर्तियां, सिक्के, आभूषण वगैरह अवश्य खरीदे जा सकते हैं.
Also Read: VIDEO : धनतेरस पर धनिया खरीदने से घर आएगा धन, जानिए महत्व और परंपरा