20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

VIDEO: जानें कैसे शुरू हुई हरियाली तीज की परंपरा

इस बार हरियाली तीज का त्योहार 19 अगस्त दिन शनिवार को मनाया जाएगा. इस दिन महिलाएं विधि विधानपूर्वक शिव परिवार की पूजा-आराधना करती हैं. अपने पति की लंबी आयु के लिए सुहागिन महिलाएं निर्जला व्रत रखती हैं.

सावन माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरियाली तीज का पर्व बड़े धूमधाम के साथ मनाया जाता है. इस बार हरियाली तीज का त्योहार 19 अगस्त दिन शनिवार को मनाया जाएगा. इस दिन महिलाएं विधि विधानपूर्वक शिव परिवार की पूजा-आराधना करती हैं. अपने पति की लंबी आयु के लिए सुहागिन महिलाएं निर्जला व्रत रखती हैं. मान्यताओं के अनुसार सबसे पहले माता पार्वती ने भगवान शंकर को पाने के लिए यह व्रत रखा था इसलिए माता पार्वती को तीज माता के नाम से भी जाना जाता है. हरियाली तीज शिव और पार्वती के पुनर्मिलन को याद करने के लिए भी मनाया जाता है,ऐसी मान्यता है कि हरियाली तीज के दिन ही शिव जी ने देवी पार्वती को पत्नी के रूप में स्वीकार करने का वरदान दिया था. माता पार्वती ने उपवास और कई वर्षों तक घोर तपस्या कर भगवान शिव को पति के रूप में पाया था. ऐसा कहते हैं कि उन्होंने 13 साल तक सिर्फ बेलपत्र खाकर भोले शंकर की आराधना की थी. हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार हरियाली तीज के दिन व्रत रखने के प्रभाव से माता पार्वती को भगवान शंकर पति के रूप में मिले थे इसलिए सुहागिन महिलाएं अपने पति की दीर्घायु के लिए हरियाली तीज का व्रत रखती हैं, तो वही कुंवारी लड़कियां अच्छा वर पाने के लिए हरियाली तीज का व्रत रखती है . इस दिन हरी चूड़ियां, हरे वस्त्र पहनने,और मेहंदी लगाने का विशेष महत्व है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन जो सुहागन स्त्रियां सोलह श्रृंगार करके भगवान शिव और देवी पार्वती की पूजा करती हैं,उनको सुख-सौभाग्य की प्राप्ति होती है.

The festival of Hariyali Teej is celebrated with great pomp on the third day of Shukla Paksha of the month of Sawan. This time the festival of Hariyali Teej will be celebrated on Saturday, August 19. On this day, women worship the Shiva family according to the rules and regulations. Married women keep Nirjala Vrat for the long life of their husbands.According to beliefs, Mother Parvati first observed this fast to get Lord Shankar, hence Mother Parvati is also known as Teej Mata. Hariyali Teej is also celebrated to remember the reunion of Shiva and Parvati, it is believed that on the day of Hariyali Teej, Shiva Had given a boon to accept Goddess Parvati as his wife. Mother Parvati had found Lord Shiva as her husband by fasting and severe penance for many years. According to the beliefs of Hinduism, due to the effect of observing fast on the day of Hariyali Teej, Mother Parvati got Lord Shankar as her husband. That’s why married women keep fast on Hariyali Teej for the long life of their husbands, while unmarried girls keep fast on Hariyali Teej to get a good husband. There is special importance of wearing green bangles, green clothes, and applying henna on this day. It is believed that on this day the married women who worship Lord Shiva and Goddess Parvati by wearing sixteen adornments, they get happiness and good fortune.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें