OMG! मुंबई के इस बंदे ने Swiggy से मंगाया इतना खाना, जितने में घर खरीद लेंगे आप

viral news man ordered food items worth rs 42 lakh on swiggy - स्विगी के मुताबिक, गुलाब जामुन, केक, पिज्जा की भी इस साल सबसे ज्यादा डिमांड रही. कंपनी ने बताया कि एक अकेले यूजर ने इस साल खाने के ऑर्डर पर 42.3 लाख रुपये खर्च किये.

By Rajeev Kumar | December 17, 2023 4:22 PM

Swiggy पर मुंबई के शख्स ने मंगवाया 42.3 लाख रुपये का खाना, 2023 की टॉप डिश बनी बिरयानी

Amazing News : हम भारतीय पूरी दुनिया में खाने-पीने के मामले में जाने जाते हैं. ऐसी ही घटना इसकी मिसाल पेश करती है. दरअसल, ऑनलाइन फूड डिलिवरी ऐप स्विगी ने साल 2023 की अपनी सालाना रिपोर्ट जारी की है. इस रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई के एक शख्स ने इस साल स्विगी से लगभग 42.3 लाख रुपये का खाना मंगाया है. इस रिपोर्ट के हवाले से कंपनी ने बताया कि एक अकेले यूजर ने इस साल खाने के ऑर्डर पर 42.3 लाख रुपये खर्च किये. ऑनलाइन फूड डिलीवरी सर्विस देनेवाली कंपनी ने बताया कि ऑर्डर किये जाने वाले व्यंजनों में बिरयानी लगातार 8वें साल टॉप पर रही. लोगों ने इस साल सबसे ज्यादा बिरयानी मंगायी है. कंपनी को 2023 में बिरयानी के 2.5 प्रति सेकेंड प्रति ऑर्डर मिले. कंपनी के मुताबिक, हर छठी बिरयानी हैदराबाद से ऑर्डर की गई. स्विगी के मुताबिक, गुलाब जामुन, केक, पिज्जा की भी इस साल सबसे ज्यादा डिमांड रही. बेंगलुरु को कंपनी ने केक कैपिटल का दर्जा दिया. इस शहर से पूरे साल में 85 लाख चॉकलेट केक के ऑर्डर मिले. वैलेंटाइन डे को कंपनी ने 271 केक प्रति मिनट के हिसाब से ऑर्डर लिये. दुर्गा पूजा के दौरान गुलाब जामुन के 77 लाख से ज्यादा ऑर्डर मिले. वहीं नवरात्रि के दिनों में शाकाहारी ऑर्डर में मसाला डोसा सबसे पसंदीदा रहा. विदेशी खाने की बात करें, तो इस साल लोगों ने इटैलियन, कोरियन और जापानी खाने के भी जमकर ऑर्डर दिये.

Also Read: Swiggy पर ऑर्डर किया पनीर चिली, भेज दिया चिकन चिली, खाकर बीमार हुआ शख्स; जानें पूरा मामला

Next Article

Exit mobile version