Video: भाई को राखी बांधते वक्त भूलकर भी नहीं करनी चाहिए ये चीजें

हर साल रक्षाबंधन पूरे देश में बहुत ही धूमधाम और भव्यता के साथ मनाया जाता है. यह त्योहार भाई-बहन के बीच साझा किये जाने वाले निस्वार्थ प्रेम को समर्पित है. इस दिन बहन भाई के हाथ पर राखी बांधती है. ये राखी भाई की सुरक्षा, देखभाल और प्रार्थना का प्रतीक है.

By Shradha Chhetry | April 16, 2024 2:04 PM

भाई को राखी बांधते वक्त भूलकर भी नहीं करनी चाहिए ये चीजें

हर साल रक्षाबंधन पूरे देश में बहुत ही धूमधाम और भव्यता के साथ मनाया जाता है. यह त्योहार भाई-बहन के बीच साझा किये जाने वाले निस्वार्थ प्रेम को समर्पित है. इस दिन बहन भाई के हाथ पर राखी बांधती है. ये राखी भाई की सुरक्षा, देखभाल और प्रार्थना का प्रतीक है. इसके बदले में, भाई, बहन की रक्षा करने और उसकी देखभाल करने का वादा करता है. इस दिन स्वच्छता और साफ-सफाई का अत्यधिक महत्व है क्योंकि रक्षा बंधन एक पवित्र अनुष्ठान है और एक-दूसरे को खतरे से बचाने के लिए किए गए पवित्र वादों पर आधारित है. अनुष्ठान करते समय भाई को पूर्व या उत्तर दिशा की ओर मुख करके बैठना चाहिए. उन्हें इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि उनका मुख कभी भी दक्षिण दिशा की ओर न हो. अनुष्ठान करते समय भाई को अपना सिर रूमाल से ढकने की सलाह दी जाती है. बहन को भी अपना सिर दुपट्टे से ढकना चाहिए.

Exit mobile version