VIDEO: किसके सिर सजेगा राजस्थान के सीएम का ताज..? रेस में हैं ये नाम, जारी है मंथन
राजस्थान चुनाव में बीजेपी की बंपर जीत हुई है. कांग्रेस समेत तमाम दलों का प्रदेश से सूपड़ा साफ हो गया है. बेमिसाल जीत के बाद अब प्रदेश में सरकार बनाने की कवायद तेज हो गई है. राजस्थान में सीएम की रेस में कई नेताओं के नाम सामने आ रहे हैं.
राजस्थान चुनाव में बीजेपी की बंपर जीत हुई है. कांग्रेस समेत तमाम दलों का प्रदेश से सूपड़ा साफ हो गया है. बेमिसाल जीत के बाद अब प्रदेश में सरकार बनाने की कवायद तेज हो गई है. राजस्थान में सीएम की रेस में कई नेताओं के नाम सामने आ रहे हैं. इसमें वसुंधरा राजे से लेकर बाबा बालक नाथ और दीया कुमारी से लेकर गजेंद्र सिंह शेखावत और किरोड़ी लाल मीणा का नाम प्रमुखता से लिया जा रहा है. सबसे ज्यादा कयास वसुंधरा राजे और बाबा बालकनाथ के ऊपर लग रहे हैं. वसुंधरा राजे को सीएम पद का सबसे पहला कैंडिडेट बताया जा रहा है जबकि, बाबा बालकनाथ के दिल्ली दौरे से यह भी कयास लगने लगे हैं कि पार्टी राजस्थान में बालकनाथ को बड़ी जिम्मेदारी दे सकती है. इसके अलावा आजतक Axis My India Exit Poll की ओर से आयोजित सर्वे में जितने लोग शामिल हुए हुए सभी ने बालकनाथ को बतौर सीएम पसंद किया था. ऐसे में कई लोगों के ईर्द-गिर्द घूमती राजस्थान की कुर्सी पर कौन बैठेगा यह तो आने वाले समय में ही साफ हो पाएगा.