Viral Video: बात-बात में डांस से जीता दिल, आप भी देखें; कॉलेज डेज आ जाएंगे याद

Viral Video: डांस एक विडियो पहले भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए हैं जिन्हें देखकर लोग काफी लाइक करते हैं. खास बात यह है कि दोनों अलग-अलग स्टेप्स कर रहे हैं और उनके बीच की जुगलबंदी शानदार है.

By Saurabh Poddar | June 27, 2024 6:00 PM

सोशल मीडिया पर एक विदेशी कपल का डांस वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें दोनों का डांस देखकर आसपास बैठे लोग मंत्रमुग्ध हो गए. इस वीडियो को 54 लाख बार देखा गया है और 72000 लाइक्स मिले हैं और 8600 बार रीपोस्ट किया गया है.

डांस एक विडियो पहले भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए हैं जिन्हें देखकर लोग काफी लाइक करते हैं. खास बात यह है कि दोनों अलग-अलग स्टेप्स कर रहे हैं और उनके बीच की जुगलबंदी शानदार है.

Also Read: Viral Video: गर्लफ्रेंड के लिए बंदे ने बिछा दीं नोटों की गड्डियां, लोग बोले- हद हो गई रईसी की

Also Read: Viral Video: बारिश में रील बना रही थी लड़की, तभी आसमान से गिरी बिजली, बाल-बाल बची जान

Also Read: Viral Video: बारिश में बगैर भिगोए ऑफिस पहुंचाती है ये ‘छतरी वाली बाइक’

Next Article

Exit mobile version