इस कार को सड़क की जरूरत नहीं पड़ती, महज 135 सेकेंड में AIRCAR बनने वाली गाड़ी में क्या है खास?
Klein Vision Air Car Video: आपने हॉलीवुड की मूवीज में कार को हवा में उड़ते देखा होगा. क्या ऐसा हकीकत में भी हो सकता है? ऐसा ही कारनामा कर दिखाया है सोशल मीडिया पर वायरल फ्लाइंग कार ने. इस फ्लाइंग कार (एयर कार) की टेस्टिंग के वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इस कार को बनाने वाले का नाम प्रोफेसर स्टीफन क्लेन है.
Klein Vision Air Car Video: आपने हॉलीवुड की मूवीज में कार को हवा में उड़ते देखा होगा. क्या ऐसा हकीकत में भी हो सकता है? ऐसा ही कारनामा कर दिखाया है सोशल मीडिया पर वायरल फ्लाइंग कार ने. इस फ्लाइंग कार (एयर कार) की टेस्टिंग के वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इस कार को बनाने वाले का नाम प्रोफेसर स्टीफन क्लेन है. एयर कार में बीएमडब्ल्यू का इंजन लगाया गया है. इसे उड़ाने के लिए पेट्रोल की जरूरत होती है. एयर कार को प्लेन बनने में 2.15 मिनट का वक्त लगता है. टेस्टिंग के दौरान एयर की फ्लाइंग स्पीड 170 किलोमीटर प्रति घंटे रिकॉर्ड की गई.