Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहता है. इसी बीच शादी से जुड़ा एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें दूल्हा दुल्हन शादी के मंडप में बैठे हुए हैं. इसमें दूल्हा भारतीय परंपरा के अनुसार दुल्हन को सिंदूर लगाता है. लेकिन इसके बाद दूल्हे ने जो कारिस्तानी की, वह काफी हैरान करने वाला है. उसे देखकर यूजर्स दंग रह गए. कुछ यूजर्स को यह वीडियो बहुत फनी लगा, लेकिन कुछ यूजर्स शादी जैसे पवित्र बंधन का मजाक उड़ाने पर आगबबूला नजर आए.
यह भी पढ़ें- Viral Video: कुंभ की मोनालिसा ने लगाई ममता कुलकर्णी के गाने पर ठुमके! देखें वीडियो
दूल्हे ने की यह हरकत
दरअसल, @actor_nanhe नामक एक यूजर्स ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करता है. इसमें शादी का मंडप सजा हुआ नजर आ रहा है, जिसमें दूल्हा शेरवानी और दुल्हन लाल जोड़ा पहने हुई है. सबसे पहले भारतीय परंपरा के अनुसार दूल्हा अपनी दुल्हन की मांग भरता है, लेनि उसके बाद बगल बैठी सभी 6 महिलाओं की मांग में भी सिंदूर भरने लगता है. दूल्हे की इस हरकत पर सब चौंक जाते हैं. इसके बाद भी दूल्हा रुकता नहीं है. दूल्हा अपने साले की मांग भी भर देता है. दूल्हे की इस कारिस्तानी पर दुल्हन चकित हो जाती है.