24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाथी भी रखते हैं ‘नाम’! मुसीबत में पुकारते हैं तो दौड़ा चला आता है साथी, देखें Video

जब हम किसी जानवर को पालते हैं तो हम उसका नाम रखते हैं और हम उसे प्यार से इस नाम से बुलाते भी हैं. यही नाम उसकी पहचान बन जाता है.

Animal behavior: जब हम किसी जानवर को पालते हैं तो हम उसका नाम रखते हैं और हम उसे प्यार से इस नाम से बुलाते भी हैं. यही नाम उसकी पहचान बन जाता है. लेकिन क्या आपको पता है कि जिस प्रकार हम किसी को नाम से पुकारते हैं, बिल्कुल उसी तरह हाथी भी अपने समूह के सदस्यों का नाम रखते हैं और उन्हें उनके नाम से पुकारते भी हैं.

हाथियों के एक-दूसरे को नाम से पुकारने के अध्ययन के लिए सबसे प्रसिद्ध स्थान केन्या का अंबोसेली नेशनल पार्क है. इस पार्क में किए गए शोध ने दिखाया कि हाथी एक-दूसरे को पहचानने और विशेष ध्वनियों का उपयोग करके संवाद करने में सक्षम होते हैं.

अंबोसेली नेशनल पार्क में हाथियों के व्यवहार और संचार पर कई वर्षों से गहन अध्ययन चल रहे हैं, जिससे शोधकर्ताओं ने पाया है कि हाथी अपने समूह के सदस्यों को अलग-अलग ध्वनियों के माध्यम से पहचान सकते हैं और वे इन्हें नाम की तरह उपयोग करते हैं. यह दिखाता है कि हाथियों के बीच भी एक जटिल सामाजिक संरचना और समझ होती है.

also read:Beauty Tips: चेहरे पर करते हैं बर्फ का इस्तेमाल? पहले जान लें नुकसान

also read:Beauty Tips: हर उम्र में स्किन रहेगी ग्लोइंग, जानें सबसे आसान तरीका

also read:Beauty Tips: डार्क फेस से बचना है तो ये क्रीम-पाउडर लगाएं, ये रहे 4 ऑप्शन

हाथी बहुत बुद्धिमान जानवर होते हैं और उनकी संचार प्रणाली भी बहुत विकसित होती है. वे एक दूसरे को पहचानने और पुकारने के लिए विशेष ध्वनियों का उपयोग करते हैं, जिन्हें हम नाम समझ सकते हैं.

हाथी अलग-अलग तरह की ध्वनियों का उपयोग करते हैं, जैसे गूंजती आवाजें, गर्जना और सूंड के माध्यम से ध्वनि उत्पन्न करना. ये ध्वनियां एक दूसरे के साथ संवाद करने, समूह के अन्य सदस्यों को बुलाने और खतरों की चेतावनी देने के लिए होती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें