20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

VIRAL VIDEO: छोटी सी चिड़िया खुद चलकर गई खतरनाक तेंदुए के पास, फिर देखिए शिकार और शिकारी का खेल

VIRAL VIDEO : क्या आपने कभी देखा है कि शिकार खुद चलकर खूंखार शिकारी के पास गया है . अक्सर शिकार जान हथेली पर लेकर भाग जाता है. लेकिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल है जहां एक नन्ही चिड़िया खुद चलकर शिकारी के पास जाती है. फिर जो हुआ उसने लोगों को दंग कर दिया.

VIRAL VIDEO: एक नन्ही जान और सामने बड़ा ही खूंखार जानवर तो आप क्या सोचेंगे कि वो नन्ही जान डरकर वहां से भाग जाएगी . लेकिन जब खुद छोटे कदम को खतरनाक तेंदुआ की तरफ बढ़ाती हुई मासूमियत के साथ जाती है तो देखने वालों का कलेजा दहल जाता है. ऐसा ही एक वायरल वीडियो लोगों के होश उड़ा रहा है.

दरअसल लोगों को जंगल या जंगल के जीवन के विडियोज देखने में बेहद ही दिलचस्पी होती है . कई विडियोज तो ऐसे होते हैं जो लोगों को दंग कर देती है. ऐसा ही एक वीडियो अभी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें एक तरफ एक खतरनाक खूंखार तेंदुआ है और दूसरी तरफ एक मासूम सी छोटी सी चिड़िया. इस वीडियो को अंत तक देखिए क्योंकि अंत में जो होगा उसकी शायद आपने कभी कल्पना भी नहीं की होगी.

इस वीडियो में देखा जा रहा है कि कैसे एक छोटी सी चिड़िया तेंदुए के बिल्कुल पास पहुंच जाती है. ठीक ऐसा लगता है जैसे शिकार खुद शिकारी के मुंह में जा रहा हो. तेंदुआ शिकार करने को बिल्कुल तैयार होता है और तभी चिड़ियां को समझ आ जाता है और वो भागने लगती है. इसके बाद तेंदुआ भी अपने शिकार के पीछे पागलों की तरह पड़ जाता है. भागते हुए चिड़िया रेत में छिप जाती है और तेंदुआ उसकी तलाश में लग जाता है.

Also Read: VIRAL VIDEO : मासूम अदाओं से इसने जीता लाखों दिल, दंग हैं लोग खिलौना है या इसमें है जान

इसके बाद नन्ही जान कुछ ऐसा कर देती है जो अच्छे अच्छों को हैरान कर देती है. चिड़िया कुछ इस तरह गिर पड़ती है कि तेंदुए को लगता है कि ये तो मर गई है. इसके बाद तेंदुआ चिड़िया को अपने मुंह में दबोच कर चलते बनता है और इस सोच में रहता है कि इसे आराम से खा सकता हूं. बस तभी चिड़िया मौका मिलते ही उसके चंगुल से छूटकर भाग जाती है और तेंदुआ हैरान हो कर देखता रह जाता है. वो सोच में पड़ जाता है कि आखिर हुआ क्या.

इस वीडियो में चिड़िया की बुद्धिमानी पर लोग दीवाने हो रहे हैं और इस वीडियो को ज्यादा से ज्यादा शेयर कर रहे हैं. सब यह भी कह रहे हैं नन्ही चिड़िया की चतुराई क्या खूब है भाई !

रिपोर्ट : पुष्पांजलि

Also Read: VIRAL VIDEO : जिसने देखा वो हुआ इमोशनल, हैरान करेगा मालिक के लिए कुत्ते का प्यार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें