13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वायरल वीडियो को देखकर आप भी कहेंगे हमें भी करना है कुछ ऐसा

टूटी-फूटी जगह पर ऐसी पेंटिंग देख लोग नहीं हटा पा रहे हैं अपनी नजर

Viral Video: आपके पास कला है तो आप अपनी कला से खराब अवस्था में पड़ी चीज को भी बेहतर बना सकते हैं. अगर आप पेंटिंग में निपुण हैं और अपना काम कुशलतापूर्वक करते हैं तो फिर वह कार्य कितना भी मुश्किल क्यों न हो, आप उसमें अपना बेहतर प्रदर्शन ही देंगे. जी हां, कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है X पर वायरल हो रहे वीडियो में. इस वीडियो में दिखाया गया है कि दीवार के नीचे की एक छोटी सी जगह से पेंट की परत निकल गई है, वह किसी ने एक ऐसी पेंटिंग बनाई की देखने वाले दंग रह जाएंगे. इस पेंटिग में मिक्की माऊस को दिखाया गया है, जो अपने घर के दरवाजे पर खड़ा है. पेंटिंग पूरी करने के बाद एक पेस्ट्री रख दी जाती है. यह देखने में बड़ा ही अद्भुत और खूबसूरत नजर आ रहा है.

दूसरे दृश्य में आप देखेंगे की सड़क पर एक छोटी सी दरार के बीच में से एक फूल का पौधा निकल आया है. पेंटिंग के माध्यम से चूहे का कार्टून बनाया गया और उसे ऐसे दिखाया गया है, जैसे वह चूहा उस पौधे की सिंचाई कर रहा हो. आने-जाने वाले लोग वहां रुक कर इस तस्वीर को निहारते रह जाएंगे.

Also Read: Viral Video: सड़क के साथ नदी पर चलने वाली दुनिया की पहली बस!

Also Read: Viral Video: चप्पल में चीजें छुपाने की Ninja Technique, देखकर चौंक जाएंगे आप

तीसरे दृश्य में एक टूटी हुई टाइल्स को दिखाया गया है जिसे आसमानी रंग से पेंट करने के बाद उस पर एक मछली की तस्वीर बनाई गई है. उसके बगल में बिछे टाइल्स पर एक बिल्ली की पेंटिंग बनाई गई, जिसमें बिल्ली को बैठे हुए दिखाया गया है. उसके हाथ में फिशिंग रॉड है और उससे वह उस मछली को पानी से ऊपर खींचने की कोशिश कर रही है.

Also Read: Viral Video: जान पर खेल कर ऐसे जान बचाते हैं जांबाज

सड़क किनारे लगी बेंच पर कहीं खूबसूरत सी पेंटिंग बनाई गई है तो कहीं सड़कों के किनारे दरारों से निकली घास पर कार्टून की पेंटिंग बनाकर घास को उसके स्कर्ट के रूप में इस्तेमाल किया गया है. इस वायरल वीडियो में आपको कई मजेदार और अनोखी चीजें देखने को मिलेंगी. यह वायरल वीडियो आप जितनी बार भी देखेंगे आपका मन नहीं भरेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें