Viral Video: महाकुंभ में बच्चे को खोने से बचाने के लिए पेरेंट्स ने निकाला देसी जुगाड़, देखकर लोगों का चकरा गया दिमाग
Viral Video: महाकुंभ में बच्चा न खोए इसके लिए एक पेरेंट्स ने अनोखा जुगाड़ बनाया है, जिससे अगर बच्चा खो भी जाए, तो बिना परेशानी के वापस बच्चा मिल जाएगा.
Viral Video: प्रयागराज में दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक और आध्यात्मिक मेले का आयोजन चल रहा है. हर 12 साल बाद लगने वाले महाकुंभ में करीब 45 करोड़ लोगों के आने का अनुमान लगाया जा रहा है. ऐसे में करोड़ों की संख्या में लोगों के आने और भीड़ भाड़ के कारण सगे-संबंधियों के खोने का डर बना रहता है. कई लोगों के रिश्तेदार, छोटे बच्चे अपने लोगों से बिछड़ जाते है. इसमें सबसे ज्यादा छोटे बच्चे के खोने की रहती है. ऐसे में इस परेशानी का सामना न करना पड़े, इसके लिए पेरेंट्स ने बहुत ही अच्छा जुगाड़ निकाला है. अगर उनका बच्चा खो भी जाए, तो वह बिना किसी परेशानी से वापस मिल जाएगा. इस देसी जुगाड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसे देखकर यूजर्स का दिमाग दंग रह गया.
यह भी पढ़ें- Viral Video: ग्लैमरस लुक में नजर आईं महाकुंभ की मोनालिसा! वीडियो देख यूजर्स के उड़ गए होश
पेरेंट्स ने निकाला देसी जुगाड़
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर msvishvas नामक एक अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया गया. इस दौरान कैप्शन में ‘अपनों की नई प्रयास’ लिखा गया. वायरल वीडियो में एक बच्चा दिख रहा है, जो कि अपनी मां के साथ है. एक व्यक्ति बच्चे पूछता है कि कहां जाना है? तो बच्चा कहता है कि जौनपुर. फिर पूछता है किसके साथ हो? तो कहता है कि अपनी मां के साथ हूं. ऐसे में जब उस शख्स की निगाह उसके सिर पर पड़ती है, तो उसे देखकर भौचक्का हो जाता है. दरअसल, बच्चा टकला था. उसके सिर पर उसका नाम और घर का मोबाइल नंबर भी लिखा था. जिसे देखकर लोग हंसने लगे. वहीं, इस वायरल वीडियो पर यूजर्स कमाल की प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
देखें वायरल वीडियो
यह भी पढ़ें- Viral Video: कुंभ की मोनालिसा ने लगाई ममता कुलकर्णी के गाने पर ठुमके! देखें वीडियो