Viral video: गुरुवार को भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या कन्नड़ की गायिका शिवश्री स्कंदप्रसाद के साथ शादी के बंधन में बंधे. इनकी शादी की तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इसी बीच उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्हें अपनी पत्नी के साथ कन्नड़ भाषा में गाना गाते देखा जा सकता है. दोनों एक-दूसरे को देखते हुए सुर से सुर मिलाकर गा रहे हैं. बताया जा रहा है यह वीडियो शादी के बाद बेंगलुरु में हुए रिसेप्शन का है. वीडियो में शिवश्री को लाल रंग का लहंगा पहने देखा जा सकता है. वहीं तेजस्वी सूर्या कोट पेंट पहने नजर आ रहे हैं. दोनों ने अपने हाथों में मोबाइल लिए हुए हैं, जिसमें वे लिरिक्स देख गाना गा रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर्स ने वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए दोनों को शादी की शुभकामनाएं दी हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस वीडियो को शेयर किया गया है @NMoorthy1 नाम के यूजर ने.
This video clip of the wedding reception of @Tejasvi_Surya and @ArtSivasri is sourced from a relative of mine who went to Bengaluru to attend the marriage. pic.twitter.com/hXhASlAf5Q
— Sathya 🇮🇳 (@NMoorthy1) March 6, 2025
यह भी पढ़े:Viral Video: कांग्रेस की बैठक में हंगामा, कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष पर लगाये गंभीर आरोप