Loading election data...

Viral Video: एक ऐसी बस जो नजर ही नहीं आती, देख चौंक जाएंगे आप!

Viral Video: क्या आपने कभी अदृश्य गाड़ी (Invisible Vehicle) देखी है! आप भी सोच रहे हैं ये कैसा सवाल है अगर गाड़ी Invisible है तो उसे देखा कैसे जा सकता है. आप सही सोच रहे हैं मगर आज हम आपको एक ऐसी बस (Bus)को दिखाने वाले हैं जो सड़क पर चलती तो है मगर दिखती नहीं है.

By Abhishek Anand | May 15, 2024 3:53 PM

Viral Video: स्टंट हुआ फेल, हवा में 20 फीट उपर उड़ गया ड्राइवर…कार ने मारी 4 पलटी

Viral Video: जैसा की आप इस Video में देख सकते हैं कि बस नुमा एक आकृति सड़क पर टर्न ले रही है, बस का चक्का तो दिखाई दे रहा है मगर बस पूरी तरह से दिखाई नहीं दे रही. दरअसल बस की बॉडी में मिरर स्टीकर का उपयोग किया गया है जिस वजह से बस जहां से गुजर रही वहां की चीजें बस में रिफलेक्ट कर रही है, और ऐसा प्रतीत होता है कि वहां जहां से बस गुजर रही है वहां कुछ है ही नहीं. ये बस देखने में जितनी खूबसूरत है उतनी ही खतरनाक भी है क्योंकि कोई भी शख्स कन्फ्यूज़ हो सकता है और हादसा होने का डर बना राहत है. ये वायरल वीडियो किस देश का है इसके बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है मगर भारत में अभी तक इस तरह की बसों को मंजूरी नहीं है.

क्या यह सच में एक “इनविजिबल बस” है?

नहीं, बस की बॉडी पर मिरर स्टिकर का इस्तेमाल किया गया है, जो आसपास की चीज़ों को रिफ्लेक्ट करता है, जिससे वह अदृश्य दिखाई देती है।

यह वीडियो किस देश का है?

इस वीडियो के बारे में कोई विशेष जानकारी नहीं है कि यह किस देश का है, लेकिन भारत में इस तरह की बसों को अभी तक मंजूरी नहीं मिली है।

क्या ऐसी बसें सड़क पर चलाना सुरक्षित है?

यह बस देखने में आकर्षक है, लेकिन इससे सड़क पर भ्रम की स्थिति पैदा हो सकती है, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ सकता है।

क्या मिरर स्टिकर का उपयोग कानूनी है?

विभिन्न देशों में सड़क सुरक्षा नियमों के अनुसार, मिरर स्टिकर का उपयोग भ्रामक हो सकता है और इसे कानूनी रूप से चुनौती दी जा सकती है।

क्या ऐसी बसों को भारत में मंजूरी मिल सकती है?

वर्तमान में, ऐसी बसों को भारत में अनुमति नहीं दी गई है। सुरक्षा कारणों से ऐसे डिजाइन पर गंभीर विचार किया जाएगा।

Viral Video: दुनिया की सबसे खरनाक ड्राइवर , जिसने अपनी कार को कुछ ऐसे किया पार्क

Exit mobile version