Vivah Panchami 2020: श्रीराम और सीता की शादी की सालगिरह पर विवाह पंचमी, शुभ तिथि क्यों मानी जाती है अशुभ?
Vivah Panchami 2020: भगवान राम ने माता सीता के सााथ मार्गशीर्ष शुक्ल पंचमी को विवाह किया था. इस खास तिथि को श्रीराम विवाहोत्सव के रूप में मनाया जाता है. इस तिथि को विवाह पंचमी भी कहते हैं. कई जगहों पर विवाह पंचमी को अशुभ भी माना जाता है.
Vivah Panchami 2020: भगवान राम ने माता सीता के सााथ मार्गशीर्ष शुक्ल पंचमी को विवाह किया था. इस खास तिथि को श्रीराम विवाहोत्सव के रूप में मनाया जाता है. इस तिथि को विवाह पंचमी भी कहते हैं. पौराणिक मान्यताओं में भगवान राम को चेतना और माता सीता का शक्ति के प्रतीक के रूप में पूजा जाता है. भगवान राम विष्णु के अवतार थे और माता सीता शक्ति के अवतार के रूप में पूजी जाती हैं. इस बार विवाह पंचमी 19 दिसंबर को है. इस दिन भगवान राम और माता सीता का विवाह कराना बेहद शुभ माना जाता है. कई जगहों पर विवाह पंचमी को अशुभ भी माना जाता है.