वोटिंग समाप्त, एक्शन में पीएम मोदी, हीटवेव और बाढ़ पर की बड़ी बैठक

पीएम मोदी ने मतदान समाप्त होने के बाद ताबड़तोड़ मीटिंग की. इसमें उन्होंने हीट वेव और रेमल चक्रवात से से बाढ़ की स्थिति पर चर्चा की.

By Raj Lakshmi | June 2, 2024 4:50 PM
वोटिंग समाप्त, एक्शन में PM Modi, Heatwave और Flood पर की बड़ी बैठक | post Cyclone Remal situation

लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग समाप्त हो गइ है. पीएम मोदी का चुनाव के बाद 48 घंटे का ध्यान भी समाप्त हो गया है. ऐसे में अब पीएम मोदी रविवार को फिर से एक्शन मोड में नजर आए. पीएम मोदी ने कइ राज्यों में ब की स्थिति और चक्रवात रेमल के कारण राज्यों में बाढ़ की स्थिति पर चर्चा की. पीएम मोदी आज दिन भर में 7 बैठकें कर रहे हैं. अपने आवास पर पीएम मोदी ने सभी बैठक की. इस दौरान पीएम को प्रभावित राज्यों पर चक्रवात के प्रभाव के बारे में जानकारी दी गई. मिजोरम, असम, मणिपुर, मेघालय और त्रिपुरा में भूस्खलन और बाढ़ के कारण जान-माल के नुकसान और घरों और संपत्तियों को हुए नुकसान पर भी चर्चा की गई. इस दौरान पीएम मोदी ने गृह मंत्रालय को स्थिति की निगरानी करने और बहाली के लिए आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए नियमित रूप से मामले की समीक्षा करने का भी निर्देश दिया.

Next Article

Exit mobile version