Loading election data...

UP Nikay Chunav 2023: निकाय चुनाव के दूसरे चरण का मतदान जारी मतदाताओं में भारी उत्साह

UP Nikay Chunav 2023: यूपी निकाय चुनाव के लिए आज वोट डाले जा रहे है. मतदान सुबह 7:00 बजे से जारी है. वोट शाम 6 बजे तक डाले जाएंगे. अलीगढ़ में नगर निगम महापौर के साथ ही नगर पालिका के दो और 15 नगर पंचायत है. जिन पर करीब 11 लाख 81 हजार से अधिक मतदाता मतदान करेंगे.

By Rajneesh Yadav | May 11, 2023 6:26 PM
an image

UP Nikay Chunav 2023: अलीगढ़, नगर निकाय चुनाव के लिए आज वोट डाले जा रहे है. मतदान सुबह 7:00 बजे से जारी है. वोट शाम 6 बजे तक डाले जाएंगे. अलीगढ़ में नगर निगम महापौर के साथ ही नगर पालिका के दो और 15 नगर पंचायत है. जिन पर करीब 11 लाख 81 हजार से अधिक मतदाता मतदान करेंगे. वहीं 347 पदों के लिए कुल 1617 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है. अलीगढ़ में 90 वार्ड शामिल है. आज महापौर पद के लिए 13 प्रत्याशी के किस्मत ईवीएम में कैद होगी. दूसरे चरण के मतदान में बुजुर्ग महिला ने अपने मत का प्रयोग करते हुए अन्य लोगों को भी मतदान केंद्र पर पहुंचकर मतदान किए जाने को लेकर नसीहत दी।कि जब वह 100 साल की उम्र में मतदान स्थल पर पहुंचकर मतदान कर सकती है. तो अन्य लोग भी उसी की तरह मतदान स्थल पर पहुंचकर अपने मत का प्रयोग करते हुए वोट जरूर डालें

Exit mobile version