Waqf Amendment Bill : क्यों ओवैसी ने सरकार को कहा, आप मुस्लिमों के दुश्मन

Waqf Amendment Bill : ओवैसी ने कहा कि सरकार की मंशा दरगाह, मस्जिद और वक्फ की संपत्तियों पर कब्जा करने की है. उन्होंने कहा कि हैरानी है कि हिंदू अपनी सारी संपत्ति दान कर सकते हैं लेकिन मुस्लिम ऐसा नहीं कर सकते. असदुद्दीन ओवैसी ने इस बिल का विरोध करते हुए कहा, 'आप मुझे प्रार्थना से भी रोक रहे हैं

By Neha Singh | August 8, 2024 7:19 PM
Asaduddin Owaisi Loksabha Speech: मोदी सरकार के Waqf Amendment Bill पर भड़के ओवैसी
सरकार पर भड़के ओवैसी

Waqf Amendment Bill : केंद्र सरकार ने गुरुवार को लोकसभा में वक्फ (संशोधन) विधेयक पेश किया. इसपर विपक्ष ने जहां एक ओर हंगामा किया तो वहीं सत्ता पक्ष ने इस बिल को वक्त की जरूरत बताया. इसी बीच ओवैसी ने भी इस बिल पर सवाल खड़े करते हुए इसे संविधान के खिलाफ बताया. ओवैसी ने कहा कि सरकार की मंशा दरगाह, मस्जिद और वक्फ की संपत्तियों पर कब्जा करने की है. उन्होंने कहा कि हैरानी है कि हिंदू अपनी सारी संपत्ति दान कर सकते हैं लेकिन मुस्लिम ऐसा नहीं कर सकते. असदुद्दीन ओवैसी ने इस बिल का विरोध करते हुए कहा, ‘आप मुझे प्रार्थना से भी रोक रहे हैं. ऐसा कोई प्रावधान हिंदू या सिख गुरुद्वारा प्रंबंधन कमेटी के लिए नहीं है. वक्फ प्रॉपर्टी पब्लिक प्रॉपर्टी नहीं है.

Also read: Waqf Amendment Bill: ‘गोलमोल बात नहीं कर सकते’, लोकसभा में जब आमने-सामने हुए अमित शाह और अखिलेश यादव

Exit mobile version