Viral Video: पत्रकारों से ही भिड़े जयराम महतो, वीडियो हो रहा वायरल

Viral Video: सोशल मीडिया मे तेजी से डुमरी विधायक जयराम महतो का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह पत्रकारों से उलझते हुए नजर आ रहे हैं. जयराम महतो इन दिनों अपने बयानों और तेवरों से लगातार चर्चा में हैं.

By Kunal Kishore | December 13, 2024 8:55 AM
Jayram Mahto बार-बार क्यों खो देते हैं आपा?  इस बार पत्रकार के सवाल पर बिफरे

Jairam Mahato Video Viral: झारखंड के छठे विधानसभा का पहला सत्र खत्म हो गया है. लेकिन पहली बार जीत कर विधानसभा पहुंचे डुमरी विधायक जयराम महतो लगातार अपने बयानों और तेवर से चर्चा में रहे. गुरुवार को सत्र के अंतिम दिन वह विधानसभा के बाहर पत्रकारों से ही भिड़ गए. हुआ ये कि जब जयराम महतो बात कर रहे थे तभी उन्होंने कहा कि नेताओं को निजी आवास नहीं क्वार्टर लेना चाहिए और पब्लिक सेवा जैसे ट्रेन और बस से सदन आना चाहिए. इसपर पत्रकार ने कहा कि दिल्ली में केजरीवाल भी यही बोलते थे लेकिन वो भी सारी सेवाएं ले रहे हैं. इसपर जयराम पत्रकारों पर ही बिफर पड़े. जयराम लगतार सदन के अंदर और बाहर उग्र हैं. जयराम लगातार पत्रकार को ऊंगली दिखाकर बात करते रहे और यही नहीं जयराम ने यहां तक कह दिया कि आपको मेरा इंट्रव्यू लेना है तो लें नहीं तो छोड़ दें.

Also Read: पहले भाषण में जमकर गरजे जयराम महतो, विधानसभा में कराई मुद्दों की बरसात, स्पीकर भी भौंचक

Next Article

Exit mobile version