Weather Alert: दिसंबर महीने में भी क्यों ठंड में आई है कमी? जानिए क्या है कारण, देखें वीडियो
Weather Alert: सर्दियों का मौसम चल रहा है, लेकिन जितनी ठंड पड़नी चाहिए उतनी सर्दी नहीं हो रही है. इस बार दिसंबर महीने में भी हाड़ कंपाने वाली ठंड नहीं पड़ी है. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि आखिर दिसंबर में ठंड क्यों नहीं पड़ रही.
Weather Alert: सर्दियों का चल रहा है, लेकिन जितनी ठंड पड़नी चाहिए उतनी सर्दी नहीं हो रही है. इस बार दिसंबर महीने में भी हाड़ कंपाने वाली ठंड नहीं पड़ी. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि आखिर दिसंबर में ठंड क्यों नहीं पड़ रही. मौसम विभाग के अनुसार, इस बार ठंड कम होने के कई कारण हैं. सबसे बड़ा कारण पश्चिमी विक्षोभ है. आम तौर पर हिमालय की ओर से ठंडी हवाएं उत्तर भारत में ठंड बढ़ाती हैं. हालांकि इस बार मौसमी गतिविधियों कारण ऐसा नहीं हो पा रहा है. पश्चिमी विक्षोभ बार-बार सक्रिय हो रहा है इस कारण ठंडी हवाएं रुक जा रही है. इसका कारण तापमान गिर नहीं पा रहा है. इसके अलावा हिमालयी क्षेत्रों में अब तक भारी बर्फबारी नहीं हुई है. बर्फबारी के अभाव में मैदानी इलाकों में ठंड कम महसूस हो रही है. हालांकि मौसम विभाग का अनुमान है कि एक दो दिनों में तापमान में गिरावट आ सकती है.