Weather Forecast: गर्मी से तप रहा उत्तर भारत, दिल्ली-यूपी में गर्मी से हाल बेहाल, जानिए कब होगी बारिश

Weather Forecast: उत्तर भारत में देश भीषण गर्मी पड़ रही है. राजधानी दिल्ली से लेकर यूपी और बिहार झारखंड समेत कई राज्यों का गर्मी से बुरा हाल है. दिल्ली में शनिवार को अधिकतम तापमान 44.6 डिगी सेल्यस रहा जो सामान्य से छह डिग्री अधिक है.

By Pritish Sahay | June 16, 2024 12:26 PM

Weather Forecast: उत्तर भारत में देश भीषण गर्मी पड़ रही है. राजधानी दिल्ली से लेकर यूपी और बिहार झारखंड समेत कई राज्यों का गर्मी से बुरा हाल है. दिल्ली में शनिवार को अधिकतम तापमान 44.6 डिगी सेल्यस रहा जो सामान्य से छह डिग्री अधिक है. विभाग का कहना है कि 20 जून से दिल्ली-एनसीआर में मौसम का मिजाज बदल सकता है. दिल्ली में 20 जून के बाद तेज हवा के साथ हल्की बूंदा बांदी हो सकती है. उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी का प्रकोप है. चिलचिलाती गर्मी से लोगों का बुरा हाल है. दिन चढ़ते ही सड़कों पर सन्नाटा पसर जा रहा है. जरूरी काम से लोग घरों से बाहर निकल हे हैं. प्रदेश में भीषण गर्मी के साथ लू का भी प्रकोप है.पंजाब और हरियाणा में आसमान से ‘आग’ बरस रहा है. दोनों राज्यों में शनिवार को भीषण गर्मी पड़ी. पंजाब के फाजिल्का जिले के अबोहर में अधिकतम तापमान 47.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. झारखंड में भी लोग भीषण गर्मी से हलकान हैं. हालांकि मौसम विभाग की ओर से प्रदेश के लोगों के लिए गुड न्यूज है कि जल्द ही यहां गर्मी से राहत मिल सकती है.

Next Article

Exit mobile version