Weather Update: बिहार में तापमान में आयेगी गिरावट और ठंड में होगी बढ़ोतरी, जानें क्या कहती है IMD की रिपोर्ट
शहर का अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 25.1 और न्यूनतम तापमान 13.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि शुक्रवार तक शहर का न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस के आसपास था.
पटना व आसपास के क्षेत्रों में पछुआ हवा का बहाव हो रहा है. सर्द पछुआ हवाओं के कारण शहर के न्यूनतम और अधिकतम तापमान में गिरावट जारी है. अगले दो-तीन दिनों तक पछुआ हवा चलने की भी संभावना है. रविवार को शहर का अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 25.1 और न्यूनतम तापमान 13.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि शुक्रवार तक शहर का न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस के आसपास था. मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार अगले 24 घंटों में ठंड और बढ़ सकती है. सुबह-शाम कोहरा व धुंध रहने के आसार हैं. दिन में आमतौर पर मौसम साफ रहेगा. देखिए वीडियो…