Bihar Weather Forecast: पछुआ हवा के झोंका से शाम के बाद तेजी से बढ़ेगी ठंड, रात से सुबह तक छाया रहेगा कोहरा
Bihar Weather Forecast अभी और ठंड बढ़ेगी अगले कुछ दिनों में तापमान में और तेजी से गिरावट दर्ज किए जाने के संभावना पटना मौसम विज्ञान केंद्र के द्वारा जताई गई है.
अजीत
राजधानी पटना समेत बिहार के अधिकांश जिलों में बारिश के बंद होने के बाद तेजी से तापमान में गिरावट दर्ज किया गया.देर शाम ठंड में तेजी से बढ़ोतरी होना शुरू हो गया है और रात गहराते हैं कोहरे की चपेट में अधिकांश जिले आ रहे हैं. रात से लेकर सुबह तक घना कोहरा छाए रहने की संभावना है .अभी और ठंड बढ़ेगी अगले कुछ दिनों में तापमान में और तेजी से गिरावट दर्ज किए जाने के संभावना पटना मौसम विज्ञान केंद्र के द्वारा जताई गई है. अगले 48 घंटे में बिहार के अधिकांश जिलों में न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की कमी होने की संभावना है. इससे राज्य के सभी जिलों में ठंड का प्रकोप बढ़ेगा .पछुआ हवा का प्रवाह तेजी से चल रहा है जो पूरे सुबह को ठंड की चपेट में ले रहा है.
पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ.आशीष कुमार के अनुसार राज्य के उत्तरी, दक्षिण पश्चिम और दक्षिण मध्य भागों के एक या दो स्थानों में अगले 48 घंटों के दौरान सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. मौसम विज्ञान केन्द्र के मुताबिक चक्रवाती तूफान के बाद आज का मौसम आम तौर पर शुष्क रहेगा. धूप खिली रहेगी लेकिन तापमान में गिरावट होने वाली है. 10 दिसंबर से 12 दिसंबर के दौरान राज्य के अधिकांश हिस्सों में हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा छाए रहने की संभावना है.
मौसम विज्ञान केन्द्र पटना के वैज्ञानिकों का मानना है की राज्य के दक्षिण मध्य भाग के एक या दो स्थानों में हल्की वर्षा दर्ज की गई जबकि राज्य के शेष भाग आमतौर से शुष्क रहे हैं. राज्य का सर्वाधिक अधिकतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस वाल्मीकि नगर एवं जिरादेई में सबसे कम न्यूनतम तापमान 12.5 डिग्री सेल्सियस मोतिहारी में दर्ज किया गया .बिहार राज्य का औसत अधिकतम तापमान 24.1 डिग्री सेल्सियस एवं औसत न्यूनतम तापमान 15.7 डिग्री सेल्सियस रहा . हल्के से मध्यम स्तर का कुहासा राज्य के अधिकांश भागों में सुबह के समय दर्ज किया गया.
आज के मौसम विश्लेषण के अनुसार राज्य में पछुआ एवं उत्तर कछुआ हवा का प्रवाह के प्रभाव से अगले 48 घंटे के दौरान राज्य के न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की कमी होने एवम तत्पश्चात अगले तीन दिनों में न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है. .वही अगले 24 घंटो में राज्य का मौसम आमतौर से शुष्क बना रहेगा. मध्यम से घना कोहरा राज्य उत्तर पूर्व भाग के एक या दो स्थानों में जबकि हल्के से मध्यम स्तर का कुहासा राज्य के अधिकांश भागों में सुबह के समय छाए रहने का पूर्वानुमान है .