तेज रफ्तार के बाद मॉनसून की सुस्त चाल, जानिए बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल समेत आपके राज्य का क्या है हाल?

देश भर में मॉनसून की शुरूआत तो अच्छी हुई लेकिन धीरे धीरे ये सुस्त पड़ता दिखाई दे रहा है. इस बार मॉनसून को लेकर की गई मौसम विभाग के ज्यादातर पूर्वानुमान या तो कमजोर निकले या गलत.. इस बार मॉनसून ने कई बार चकमा दिया. यहीं वजह रही कि मौसम विभाग ने राज्यों में मॉनसून के प्रवेश की तारीखों पर कोई सटिक पूर्वानुमान नहीं किए हैं. दिल्ली में मॉनसून के प्रवेश की तारीखें बढ़ रही हैं तो वहीं स्काईमेट वेदर की मानें जुलाई के दूसरे हफ्ते तक मॉनसून दिल्ली पहुंच सकता है. मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 48 घंटे में मुंबई में रूक रूक कर बारिश होगी. जिसके बाद बारिश में ब्रेक लगेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2021 3:46 PM

Weather update: मॉनसून पड़ा सुस्त, जानिए Bihar, Jharkhand, Bengal सहित दूसरे राज्यों का हाल

देश भर में मॉनसून की शुरूआत तो अच्छी हुई लेकिन धीरे धीरे ये सुस्त पड़ता दिखाई दे रहा है. इस बार मॉनसून को लेकर की गई मौसम विभाग के ज्यादातर पूर्वानुमान या तो कमजोर निकले या गलत.. इस बार मॉनसून ने कई बार चकमा दिया. यहीं वजह रही कि मौसम विभाग ने राज्यों में मॉनसून के प्रवेश की तारीखों पर कोई सटिक पूर्वानुमान नहीं किए हैं. दिल्ली में मॉनसून के प्रवेश की तारीखें बढ़ रही हैं तो वहीं स्काईमेट वेदर की मानें जुलाई के दूसरे हफ्ते तक मॉनसून दिल्ली पहुंच सकता है. मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 48 घंटे में मुंबई में रूक रूक कर बारिश होगी. जिसके बाद बारिश में ब्रेक लगेगा. देखिए पूरी खबर..

Next Article

Exit mobile version