Weather forecast: बर्फीली हवा ने बढ़ाई ठिठुरन! जानें आपके राज्य में कैसा रहेगा मौसम
सर्दियों ने दस्तक दी है. देश के अधिकांश राज्यों में,,,,विशेष तौर पर उत्तर भारत के राज्यों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे जाने लगा है. हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर सहित तमाम पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी की चेतावनी के साथ ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
जम्मू कश्मीर के अधिकांश जिलों में सोमवार और मंगलवार को साल की पहली बर्फबारी हुई. घाटी के गुलमर्ग, सोनमर्ग, पहलगाम, कुपवाड़ा, बानिहाल, शोपियां, पुंछ, राजोरी के साथ पीर पांचाल की पहाड़ियों में अच्छी खासी बर्फबारी हुई है. इन जिलों में अधिकतम 10 औऱ न्यूनतम 6 ईंच बर्फबारी रिकॉर्ड की गई. जम्मू-श्रीनगर सहित कई मार्ग बंद कर दिया गया. राजस्थान के जैसलमेर, नागौर, बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चुरु सहित आसपास के इलाकों में बादल छाए रहेंगे. 25 नवंबर को इन जिलों में मेघगर्जन के साथ बारिश होगी. राजस्थान के माउंट आबू में पारा शून्य डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है.
Posted By- Suraj Thakur